सूचना केंद्र में सार्वजनिक पार्किंग का विरोध स्मार्ट सिटी के लिए कलंक

अजमेर, राजस्थान।


सूचना केंद्र में सार्वजनिक पार्किंग का विरोध स्मार्ट सिटी के लिए कलंक



कला साहित्य शिक्षा संस्थान के सदस्यो द्वारा जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को ज्ञापन देकर सूचना केंद्र में सार्वजनिक पार्किंग बनाये जाने का विरोध दर्ज कराया । संयोजक राकेश आनन्दकर ने बताया कि सूचना केंद्र में नियमित सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक एवम साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते है ।



यहाँ पर संचालित लाइब्रेरी में नियमित पाठक भी पढ़ने आते है जिसमे सीनियर सिटीजन की संख्या भी काफी ज्यादा है । पार्किंग बनने से शांत वातावरण समाप्त होगा । शोरगुल होगा । ध्वनि प्रदूषण के साथ साथ वायु प्रदूषण भी होगा जो आने वालों के स्वास्थ्य के लिए घातक सिद्ध होगा ।



पाठकों, दर्शकों, मीडियाकर्मियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी । ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि सार्वजनिक पार्किंग को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर इस स्थान को कला साहित्य संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों के लिए आरक्षित कर उन्हें उपलब्ध कराया जाए । जो स्मार्ट सिटी के लिए यह  मील का पत्थर साबित होगा । साथ ही अजमेर को एक विशेष पहचान मिलेगी । इस अवसर पर उत्सव मंच, पृथ्वीराज फाउंडेशन के दीपक शर्मा, राजस्थान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के कैलाश शर्मा, अशोक शर्मा, लायंस क्लब पृथ्वीराज के लायन राजेन्द्र गांधी, लोक कला संस्थान के संजय सेठी, अपना थियेटर , हिन्द सेवा दल के राजेश महावर, सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के करण सिंह, खेल उदघोषक बॉलिश गोहिल, प्राइवेट स्कूल सरंक्षक मोहन कौशिक सहित अन्य मौजूद थे ।


Comments