समर्पण भावना से ही इंसान महान बनता है - प्रीतिपाल, संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 सम्पन्न

समर्पण भावना से ही इंसान महान बनता है - प्रीतिपाल


संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 सम्पन्न


अजमेर, राजस्थान।



विषम परिस्थितियों में भी सेवा के दायित्व को निभाना लायंस की पहचान है । लायंस की सेवा की प्रति समर्पण भावना ही उसे महान बनाती है । सक्षम नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता, दुसरो के प्रति समर्पण भावना के कारण लायंस की अन्तराष्ट्रीय स्तर पर छवि बनी हुई है । हमे इसे निरंतर अच्छी बनाये रखने के लिए ओर ज्यादा प्रयास करने चाहिए । उक्त उद्गार लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रान्त 3233 के सचिव व कोषाध्यक्ष लायन प्रीतिपाल बीएस बाली , बिलासपुर ने सूचना केंद्र में आयोजित संभागीय अधिवेशन मुस्कान 2020 में मुख्य अतिथि के रूप में कहे ।  



अधिवेशन के मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल डॉ डी एस चौधरी ने कहा कि हमे हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहना चाहिए । उन्होंने एक छिपकली का उदाहरण देते हुए कहा कि चिनाई के दौरान के छिपकली के फंस जाने पर पांच साल तक दूसरी छिपकली ने उसे दाना पानी खिला कर जिंदा रखे हुए थी । इसी तरह हमे भी दूसरों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए । इससे पूर्व अतिथियों ने लायंस क्लब के जनक मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।



समारोह की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने की । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायन सदस्यो में प्रेम, सौहार्द, भ्रातृत्व भावना का विकास , वर्तमान गतिविधियों का आंकलन करने, भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए अधिवेशन का आयोजन किया जाता है ।   मेजबान क्लब अध्यक्ष बी एन अरोरा ने स्वागत भाषण दिया ।



ध्वज वंदना शंकुतला बाल्दी ने की । संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने कहा कि संभाग के सभी लायन साथियों ने बढ़ चढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य किये । उसी के फलस्वरूप आज प्रान्त में संभाग का नाम अव्वल है । शेष कार्यकाल में भी अधिकाधिक सेवा कार्य करने पर जोर दिया । मुख्य अतिथि ने क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन नरपत भंडारी, लायन कमल शर्मा को मल्टीपल पिन लगाकर सम्मानित किया ।



 प्रांतीय सभापति लायन एम के रॉय को लायन ऑफ द रीजन का अवार्ड प्रदान किया । वूमेन ऑफ द रीजन का अवार्ड बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी को प्रदान किया । भामाशाह अवार्ड एडीए के पूर्व अध्यक्ष लायन शिवशंकर हेड़ा, श्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए लायन बी एन अरोरा को प्रदान किया गया । अभिनंदन पत्र का वाचन लायन आर पी शर्मा ने किया ।  मंच संचालन लायन रमाकांत बाल्दी ने किया । स्मृति चिन्ह लायन दीपक केवलरामनी एवम जी डी वृंदानी ने दिया । अतिथियों ने संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक गोयल एवम संभाग की प्रथम महिला लायन अंजना गोयल को शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन पत्र एवम स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।  अंधता निवारण में लायंस क्लब केकड़ी, किशनगढ़, डाइबिटीज़ में प्रथ्वीराज, पर्यावरण में उमंग, चिकित्सा में वेस्ट, जरूरतमंदों की सेवा में सिटी, श्रेष्ठ वेशभूषा में शौर्य क्लब को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । अंत मे लायन कमलेश ईनाणी ने सभी अतिथियों एवम आगुन्तको का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष द्वारा संभाग के सभी कलब्स को उनके द्वारा किये गए सेवा कार्यो के अनुसार 160 से ज्यादा अवार्ड प्रदान किये गए ।



कार्यक्रम में संभाग 9 के सभी लायंस सदस्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, केबिनेट मेंबर्स, किशनगढ़, केकड़ी, अजमेर के कलब्स ने भाग लिया । इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन मणिलाल गर्ग,लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा, लायन सतीश बंसल, प्रांतीय सभापति लायन अरुणा माथुर, लायन सुनीता शर्मा, लायन ममता अरोरा, लायन रामकिशोर गर्ग, हनुमानदयाल बंसल, लायन अजय सोमानी सहित अन्य मौजूद थे ।


Comments