राजस्थान : मुख्यमंत्री गहलोत ने दी प्रदेशवासियों को नवरात्र स्थापना व चेटीचण्ड पर्व की शुभकामनाएं

जयपुर, राजस्थान 



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। 

 

गहलोत ने कहा कि यह पर्व हमें मातृृशक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए समर्पित है। उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे लिंग भेद को समाप्त करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और महिलाओं की सुरक्षा करने का संकल्प लें। 

 

मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी श्रद्धालु कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घर में ही रहकर पूजा-अर्चना करें, किसी धार्मिक स्थल पर न जाएं।

 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चेटीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। 

 

गहलोत ने कहा कि भगवान झूलेलाल ने समाज में सद्भावना, समानता व भाईचारे का संदेश देकर लोगों को मानवता की राह दिखाई। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।  

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे भगवान झूलेलाल के आदर्शों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को आत्मसात कर प्रदेश को समृृद्ध और खुशहाल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।  


Comments