राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर बोले अविनाश पांडे
जयपुर, राजस्थान।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ मुलाकात के बाद कैबिनेट फेरबदल की चर्चा जोरों पर है, परन्तु एआईसीसी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि अभी फेरबदल के लिए कोई तारीख तय नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में अभी पांच जगह खाली है और फेरबदल का अधिकार मुख्यमंत्री को हैं।
कांग्रेस महासचिव पांडे ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की सहमति से ही यह काम होगा और सभी मंत्रियों की परफॉर्मेंस का भी अवलोकन किया जाएगा। हालांकि अभी फेरबदल को लेकर कोई तारीख तय नहीं है।
वहीं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की राजनीतिक नियुक्ति के बारे में अविनाश पांडे ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है और हम इस बारे में काम कर रहे हैं।
पांडे ने कहा कि हालांकि राजनीतिक नियुक्तियों में थोड़ी देरी हुई है लेकिन प्रभारी मंत्री व अन्य नेता ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर तक इस काम पर एक्सरसाइज कर रहे हैं और जल्द ही सभी की राय से राजनीतिक नियुक्तियां कर दी जाएगी।
Comments
Post a Comment