प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान, आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आज रात यानी 24 मार्च, मंगलवार की रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है। अभी के हालात को देखते हुए, देश में ये लॉकडाउन 21 दिन का होगा। देश के हर राज्य को, हर केंद्र शासित प्रदेश को, हर जिले,हर गांव, हर कस्बे, हर गली-मोहल्ले को अब लॉकडाउन किया जा रहा है। 


Comments