पेट्रोल के दामों में हो सकती है 12 रुपये तक की गिरावट


कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच एक राहत भरी खबर आई है की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे ऑयल के घटते दाम व मांग में कमी के बीच बताया जा रहा है कि पेट्रोल के दामों में 12 रुपये तक की गिरावट हो सकती है।



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कच्चे ऑयल के भाव में 1,672 रुपये प्रित बैरल यानि 10.51 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है।


 


Comments