महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सामाजिक संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभाई - रिजु झुनझुनवाला

अजमेर, राजस्थान।


महिला दिवस से पूर्व 175 महिलाओं का हुआ सम्मान 



 महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सामाजिक संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभाई - रिजु झुनझुनवाला



 जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि समाज में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सामाजिक संस्थाएं अग्रणी भूमिका निभाऩी चाहिए। 
उद्योगपति झुनझुनवाला आज अजमेर प्रवास के दौरान. पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगी और शिक्षा कला संस्कृति साहित्य के विकास  के लिए हमेशा तत्पर रहेगी ।



इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में  उत्कृष्ट कार्य करने वाली 150 शिक्षिकाओं एवं 25 समाजसेवी महिलाओं को इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2020 देकर सम्मानित किया गया। 
समारोह में माली सैनी समाज, सेन समाज, ब्राह्मण समाज, धोबी समाज, गुर्जर समाज, खाती समाज एवं अग्रवाल समाज द्वारा उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला का स्वागत किया गया ।



इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन व पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोयल प्रताप यादव महेश चौहान विजय गहलोत सौरभ यादव सुरेश लद्दर गणेश चौहान चंदन सिंह श्याम प्रजापति नोरत गुर्जर मंजू बलाई रागिनी चतुर्वेदी गी गुर्जर सोनल मौर्य नीता केन ममता चौहान मामराज सेन महादेव बढ़ाना सुनीता चौहान शैलेंद्र अग्रवाल दयानंद चतुर्वेदी सुरेश सोनी महेंद्र जोधा दीपक धानका अंकुर त्यागी मनीष सेठी ईश्वर ठेलियानी आरिफ हुसैन नीरज यादव राजू जेलिया राकेश चौहान योगेश गोठवाल रमेश सोलंकी आदि उपस्थित थे ।



 अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा  होली मिलन का आयोजन उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के मुख्य अतिथि एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन की अध्यक्षता में किया गया। 



समारोह में1 टन फूलों से फूलों की होली खेलकर होली मिलन समारोह बनाया गया ।



Comments