महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी के "फिट-इंडिया" मुहीम के चलते "फिट महिला-हिट भारत" के तहत महिलाओं के लिए उनके सम्मान के साथ विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन
अजमेर, राजस्थान।
महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला अजमेर की ओर से पंचशील में स्तिथ रिलायंस मॉल के सामने स्ट्राइकर क्रिकेट कोर्ट ग्राउंड में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "फिट-इंडिया" मुहीम के चलते "फिट महिला-हिट भारत"के तहत महिलाओं के लिए उनके सम्मान के साथ विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया
जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राठौड़ ने बताया की आज महिला दिवस का दिन महिलाओं को समर्पित है एवम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा उनके लिए खेलों का आयोजन किया गया जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, रनिंग व रस्साकशी जैसे खेलो का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बड़े जोश और उत्साह से इन सभी खेलों का आनंद लिया।
सभी महिलाओं का युवा मोर्चा की ओर से अभिवादन करते हुए ,योगा व फिटनेस कोच महेंद्र मंडार ने विजेताओं को केसरिया साफा पहनाकर ट्रॉफी व श्रीफल भेंट किया
योग गुरु निकिता जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व आभार जताया।
कार्यक्रम में विक्रमादित्य, मनीष बढ़ाना, कुलदीप सिंह, सलीम, अंकिता जैन ,मीनाक्षी जगवानी ,काजल सिंह, हिना रंगवानी,करिश्मा सोनी, अंकिता, प्रियल जैन,तरुणा जांगिड़, सुनीता पांडे, निकिता जैन, ज्योति वैष्णव, सरिता आदी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी अनीश मोयल जिला मीडिया प्रभारी भाजपा, अजमेर द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment