मध्य प्रदेश में सियासी घटनाक्रम के बीच 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपे इस्तीफे


मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच 20 मंत्रियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफे सौंप दिए हैं। साथ ही कल यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी हरकत में आ गई है। पार्टी ने मंगलवार को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई है।



कमलनाथ सरकार पर सोमवार देर शाम अचानक संकट के घने बादल मंडराने लगे, जब खबर आई कि 6 मंत्री समेत कांग्रेस के 20 विधायकों ने फिर से बेंगलुरु का रुख किया है।


 


Comments