लोगों ने ताली-थाली बजाकर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है। कोरोना संकट के बीच लोग रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत लोग अपने घरों में बंद हैं। इस बीच शाम 5 बजे लोगों ने थाली, ताली, शंख और हॉर्न बजाकर वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया।


इसके बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार...उन्होंने आगे लिखा, ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।


 


Comments