कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश हुआ एकजुट, दुकानें बंद व सड़कें सूनसान


कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के मामले में पूरा देश एक जुट हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज यानी रविवार को लगाये गए जनता कर्फ्यू के दौरान राजधानी दिल्ली सहित देश भर की सड़कें पूरी तरह वीरान नजर आईं। छोटी-बड़ी दुकानों के साथ-साथ मॉल, रेस्टोरेंट बन्द और पार्क सूने नजर आए।


ज्यादातर आमजन ने जनता कर्फ्यू को अपने स्तर पर ही अपनाया। हालांकि पुलिस और ट्रैफिक के जवान जगह-जगह पर मुस्तैद दिखाई पड़े और उन्होंने किसी कारण से सड़क पर आए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से आगाह किया और खुद को सुरक्षित रखने का तरीका भी बताया। 


Comments