कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके उपचारत रोगियों को डिस्चार्ज किया जाएगा - एसीएस, मेडिकल एवं हेल्थ

जयपुर, राजस्थान।



अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राजस्थान रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में  कल दिनांक 12 मार्च गुरुवार को सीफू में आयोजित कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके उपचारत रोगियों को डिस्चार्ज किया जाएगा।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सन्दिग्ध मरीज जो कि विभिन्न अस्पतालों में 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर चुके और उनमें संक्रमण लक्षण नहीं है, ऐसे उपचाररत रोगियों को हॉस्पिटल्स से डिस्चार्ज किया जाएगा। 



कोरोना वायरस प्रभावित देश चीन व उसके विशेष प्रभावित वुहान क्षेत्र तथा अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के आने की दिनांक से 28 दिन तक प्रतिदिन स्क्रीनिंग किये जाने की प्रक्रिया अन्तर्गत 294 यात्रियों की अवधि पूर्ण हो चुकी हैं। अतः चिन्हित यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण होने एवं फैलाने की अवधि निरन्तर समाप्त होती जा रही हैं।
28 फरवरी को दुबई से जयपुर आये और कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आये और दुबई फ्लाइट में उसके साथ आये अन्य सभी पैसेंजर्स से पूरी गम्भीरता के साथ सम्पर्क स्थापित  किया जा रहा है। 



12 मार्च  गुरुवार को भी 243 स्क्रीन टीम्स द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीज के जयपुर स्थित निवास स्थान आदर्शनगर कॉलोनी के 3 किलोमीटर क्षेत्र में डोर-टू-डोर हेल्थ स्क्रीनिंग गतिविधि की गई और संक्रमण के लक्षणों पाए गए लोगो की जांच करवाई जा रही है। 


बताया गया कि दुबई से 28 फरवरी को स्पाईजेट फ्लाइट से जयपुर आये सभी पैसेंजर्स के बारे में भी जानकारी जुटाकर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवयश्क कार्यवाही की जा रही है। 



निजी लैब कोरोना जांच के लिये अधिकृत नहीं हैं।
सिंह ने आमजन से निवेदन किया है कि खांसी, बुख़ार और साँस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों होने पर सावधानी बरतें और यथाशिघ्र नज़दीकी राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से सम्पर्क करें। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए कोई भी निजी लैब अधिकृत नहीं है और किसी के बहकावे में नहीं   आवे सिर्फ राजकीय अस्पताल में डॉक्टर्स की सलाहनुसार ही जरूरत होने पर जांच करवाएं।


कोरोना वायरस के बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच तथा प्रचार-प्रसार आदि के संबंध में निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा वांछित गतिविधियां नियमित रूप से की जा रही हैं। इस हेतु भारत सरकार के अधिकारियों से समय-समय पर विडियों कान्फ्रेंसिंग एवं फोन द्वारा भी समन्वय रखा जा रहा है। 



प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस स्क्रीनिंग हेतु 33 जिलों के 782 यात्री चिन्हित किये गये है जो मेडिकल टीमों द्वारा की जा रही प्रतिदिन स्क्रीनिंग के दौरान स्वस्थ पाये गये है। 


इन्टरनेशनल एयरपोर्ट सांगानेर जयपुर पर अब तक कुल 213 फ्लाईटस एवं 30400 यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 



02 फरवरी से एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है। अब तक 357 व्यक्तियों के नमूनों की जांच की गई इनमें से 2 रोगी ईटली निवासी एवं 01 जयपुर निवासी पॉजिटीव पाये गये। शेष 351 नमूने नेगेटिव पाये गये तथा 03 सैम्पल का परिणाम आना शेष है।



Comments