कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - प्रभारी शासन सचिव
अजमेर, राजस्थान
जिले के प्रभारी शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। लोगों में कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करें ताकि वे एक ही स्थान पर एक साथ जन समूह के रूप में एकत्र न हो।
प्रभारी शासन सचिव सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशासनिक एवं चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्तर पर रेपिड रेस्पॉन्स टीमें गठित की गई हैं। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस रोग का पाया जाये तो तत्काल चिकित्सालयों में उसकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था कर आईसोलेशन वार्ड में रखा जायें। पर्यटक जो बाहर से आते है उनकी शत प्रतिशत स्क्रीनिंग की जाये। साथ ही शहर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिला कलक्ट्रेट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चल रहे नियंत्रण कक्ष प्रभावी रूप से कार्य करें।
बैठक में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक जिले में किये गये कार्यो की जानकारी दी।
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment