कोरोना संक्रमण पर रेलवे की अपील - हम युद्धकाल में भी नहीं रुके थे, गंभीरता को समझिए


कोरोना वायरस के चलते देश में एक तरह से भय का माहौल है जिसके चलते भारतीय रेल भी बंद है, ऐसे में अब रेल मंत्रालय की तरफ से लोगों से भी घरों में रहने की अपील की जा रही है।


सोमवार रात को रेल मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, ‘भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी थी, कृपया परिस्थतियों की गंभीरता को समझिए। अपने घर में ही रहिए।’


आपको बता दें कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार ही हुआ है, जब पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया गया हो। सभी ट्रेन कैंसिल कर दी गईं और सिर्फ मालगाड़ी को चलने की इजाजत दी जा रही है। ऐसे में अब खुद रेलवे लोगों से कह रहा है कि आप घर में ही रहिए।


https://twitter.com/RailMinIndia/status/1242159644178403329?s=20


Comments