कोरोना संक्रमण : निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनावों की तिथि स्थगित करी


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड-19 की गंभीरता को देखते हुए 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनावों को अगली तारीख तक स्थगित कर दिया गया है।

आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा तथा आगे की प्रक्रिया के लिए यही सूची वैध मानी जाएगी। चुनाव होने के दौरान लोगों के इकट्ठा होने की परिस्थितियों को टालने के लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आयोग द्वारा आने वाले समय में परिस्थितियों पर विचार कर चुनाव की तारीख तय की जाएगी।



Comments