कोरोना संक्रमण के संबंध में फ्लांईग स्क्वाईड दल गठित

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले में फ्लांईग स्क्वाईड दल का गठन किया गया है।



     जिला मजिस्ट्रेट विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस फ्लांईग स्क्वाईड दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप सें भ्रमण करके कोरोना वायरस सें संबंधित जानकारी प्राप्त की जाएगी। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करेंगे। अजमेर शहर के लिए 10, पुष्करकेकड़ीनसीराबादमसूदारूपनगढ़टॉढगढ़भिनायपीसांगनअरांई एवं सरवाड़  क्षेत्रों  के लिए 6-6 तथा किशनगढ़ ब्यावर क्षेत्रों के लिए 8- 8 अधिकारी फ्लांईग स्क्वाईड दल में तैनात किया गया है।


Comments