कोरोना संक्रमण के चलते 21 दिन के लॉक डाउन हेतु गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन


21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन हो गया हैl लॉकडाउन के बाद हर किसी के मन में कई तरह के सवाल हैंl लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं कि जब देश में संपूर्ण लॉकडाउन है तो हमें जरूरी सामान कैसे उपलब्ध होंगेl हालांकि, इस बात के लिए हम आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने प्रभावी उपायों और जरूरी सेवाओं को मिलने वाली छूट को लेकर दिशानिर्देश जारी कियाl


गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन कर कहा कि आपकी जरूरत के सारे सामान वाली दुकानें खुली रहेंगीl दूध और किराना दुकान खुले रहेंगेl बैंक खुले रहेंगे, आईटी से जुड़ी सारी सर्विसेस खुले रहेंगे, मेडिकल स्टोर खुला रहेगा, सरकारी और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगेl वहीं, पुलिस, पेट्रोल पंप, बिजली, सिविल डिफेंस खुले रहेंगेl


पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन के जनता कर्फ़्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैंl ये समय कदम-कदम पर संयम बरतने का हैl आपको याद रखना है कि जान है जहान है। ये धैर्य और अनुशासन की घड़ी हैl जब तक देश में लॉकडाउन की स्थिति है, हमें अपना संकल्प निभाना है,अपना वचन निभाना हैl


https://twitter.com/AHindinews/status/1242477431895678976




Comments