कोरोना संक्रमण : आपात परिस्थिति के लिए भवन अधिग्रहित

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना वायरस के कारण होने वाले संक्रमण से बचाव के लिए आपात परिस्थिति में क्वारेंटाईन सेन्टर बनाने के लिए जिले में राजकीय एवं निजी भवनों का अधिग्रहण किया गया है। इन भवनों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा।


     जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बचाव की आपातकालीन परिस्थिति में क्वारेंटाईन के रूप में उपयोग करने के लिए जिले में राजकीय एवं निजी भवनों को संसाधनों के साथ अधिग्रहित किया गया है। इनमें किशनगढ़ में रॉयल हेरीटेजलवकुश होटल एवं रतनलाल कंवरलाल पाटनी कम्यूनिटी सेन्टर नसीराबाद में शीशमहल होटल एवं होटल गोल्डन गेटपुष्कर में होटल रवाई रिसोटअनन्ता होटल एवं जाट विश्रामस्थलीकेकड़ी में लक्ष्मी पैलेसतिरूपति नयन होटलकटारिया ग्रीन्समहेश वाटिकाहोटल वृंदापालीवाल होटल एवं राजमहल पैलेसब्यावर में होटल श्रीहोटल सकुनरमाड़ा होटलहोटल शंकर पैलेसहोटल शुभम पैलेस एवं कृष्णा होटल तथा अजमेर की रमाड़ा शामिल है। इसी प्रकार पूर्व में भी होटल मानसिंह पैलेस अजमेरस्टार क्वीन अजमेरडेरा मसूदा पुष्कर तथा होटल आरामबागमोतीसर पुष्कर को भी अधिग्रहित किया जा चुका है।


Comments