कोरोना संकमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने दरगाह को आगामी 31 मार्च तक आमजन के लिए किया बन्द
अजमेर, राजस्थान।
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कदम उठाते हुए ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को आगामी 31 मार्च तक आमजन के लिए बन्द रखने का फैसला लिया है ताकि भीड़ भाड़ से बचा जा सके।
यह निर्णय शुक्रवार को दरगाह कमेटी एवं अंजुमन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि सार्वजनिक स्थलाें पर भीड़ भाड़ को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूरे जिले में धारा 144 लगायी गई है। उसी के तहत दरगाह को बन्द करने का निर्णय लिया गया है। जो आगामी 31 मार्च तक बन्द रहेगी। इस दौरान दरगाह की आवश्यक धार्मिक रस्मे पूरी की जाती रहेगी। इसके लिए अधिकतम 20 व्यक्तियों को दरगाह में जाने की अनुमति पुलिस विभाग द्वारा दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि निकटवर्ती भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं में कोरोना संक्रमण से स्थिति का काफी खराब हुई है। जिले में आमजन की जिन्दगी से बढ़कर और कुछ नहीं है। ऎसे में भीड़ भाड़ रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। इसके लिए दरगाह में केवल निजाम गेट ही खुला रहेगा। शेष गेट बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि बाहर के किसी भी जिले से अथवा विदेश से कोई भी मित्र या रिश्तेदार आने पर प्रत्येक व्यक्ति की सर्वप्रथम स्कि्रनिंग की जाएगी तथा वह सार्वजनिक स्थलों पर नहीं घूमे यह भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कु. राष्ट्रदीप ने कहा कि जिले मे कोरोना संक्रमण फैले नहीं इसके लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया है। जिले के अन्य धार्मिक स्थल भी जहां अत्यधिक भीड़ रहती है वह भी बन्द हो गए हैं। वहां केवल धार्मिक रस्मे अदा की जा रही है।
Comments
Post a Comment