कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन व्यवस्था के लिए भवन अधिग्रहित

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन व्यवस्था के लिए जिले में विभिन्न भवन अधिग्रहित किए गए है।


     जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान आपातकालीन उपयोग के लिए बिजयनगर के  बिजयनगर फोर्टमहावीर भवन मील चौक धर्मशालापुष्कर की होटल सिरीन अरावलीहोटल पुष्कर रिसोटपुष्कर फोर्ट, रंगमहलअवतार रिसोर्टहोटल ग्रीन हाउसपुष्कर बाग रिसोर्ट एवं सावित्री रिसोर्टब्यावर के महावीर भवनराजमहल रेस्टोरेंटजैन जवाहर भवनलाज हवेल एवं वस्त्र व्यापार धर्मशाला चंपानगर को अधिग्रहित किया गया है। ये भवन  संबंधित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी  को सुपुर्द किए जाएंगे।


 


ब्यावर के तीन चिकित्सालय अधिग्रहित


     कोरोना महामारी के दौरान आपात स्थिति के लिए ब्यावर के पाश्र्वनाथ हास्पिटलआनन्द हास्पिटल एवं जय क्लिीनिक को अधिग्रहित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि ये चिकित्सालय समस्त भौतिक एवं मानवीय संसाधनों सहित प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय को सुपुर्द किए जाएंगे।


 


ब्यावर के 76 चिकित्सक अधिग्रहित


     कोरोना महामारी के दौरान कार्य करने के लिए ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र के 76 चिकित्सकों को अधिग्रहित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अधिग्रहित चिकित्सक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ब्यावर के चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करें


Comments