कोरोना की रोकथाम के लिए इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर का नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर, राजस्थान
जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए इमरजेन्सी ऑपरेशन सेंटर का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (ईओसी) में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे सातों दिन कार्यरत रहेगा। इसमें प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सैयद अरशद जहीर (9602712448), दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक कृष्ण गोपाल मीणा (9214343434) एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक विजय सिंह चौधरी (6376160452) तैनात किए गए है । इसके अलावा दो आरक्षित दल भी बनाए गए है। इस ईओसी नियन्त्रण कक्ष में समस्त सूचनाओं का पंजीयन किया जाएगा तथा प्रभारी अधिकारी को सूचना देकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Comments
Post a Comment