जिला कलक्टर ने की अपील - भामाशाह एवं दानदाता कोरोना रिलीफ फण्ड में दे सहयोग
अजमेर, राजस्थान
सहयोग राशि के लिए खाता संख्या जारी
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कोरोना वायरस के कारण लोकडाउन के दौरान जरूरतमंदो को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह एवं दानदाता कोरोना रिलिफ फण्ड अजमेर में सहायता राशि प्रदान करने के लिए आगे आने के अपील की है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस दौरान जरूरतमंदो को प्रशासन द्वारा सहायता उपलब्ध करवायी जा रही है। इस सहायता में भामाशाहों का सहयोग अपेक्षित है। भामाशाह अपना सहयोग एचडीएफसी बैंक में कोरोना रिलीफ फण्ड अजमेर के नाम से खोले गए खाता संख्या 50100329010955 में भिजवा सकते है। बैंक के आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0000205 है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोई भी स्वयं सेवी संगठन, दानदाता एवं भामाशाह किसी प्रकार का सहयोग यथा भोजन सामग्री, सूखी सामग्री या पैकिट निराक्षिताें का वितरित करना चाहते है तो वे जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर या जिला रसद अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment