जिला कलक्टर ने आमजन से की अपील - घर में रहे, सुरक्षित रहे, भीड भाड से जाने बचें

अजमेर, राजस्थान 



जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आमजन से अपील की कि वर्तमान में जिले में  धारा 144 लागू है। ऎसे में आमजन आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलेंबाजारों में अनावश्यक भीड भाड से वे बचें। आमजन अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


     उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए  जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार धारा 144 लगायी गयी है तथा लॉकडाउन की व्यवस्थाएं की जा रही है ताकि बाजारों में भीडभाड़ नहीं हो और आम जन  का इस महामारी से बचाव किया जा सकें। उन्होंने कहा कि अपने हाथ साबुन अथवा हैडवॉश से धोकर साफ रखें एक दूसरे से वार्तालाप की स्थिति में पर्याप्त दूरी रखकर मास्क पहनकर बातचीत करें।


Comments