जयपुर जिले में आबकारी लॉटरी सम्पन्न

जयपुर, राजस्थान 



जयपुर जिले में आबकारी नीति वर्ष 2020-21 के अनुसार मदिरा लाइसेंस के लिए लॉटरी गुरूवार को मानसरोवर वीटी रोड पर आवासन मण्डल स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष निर्धारित पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा निकाली गई। 

 

 

जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि लॉटरी की प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सम्पन्न करने के लिए लॉटरी स्थल पर माकूल इंतजाम किए गए। हर जोन की लॉटरी से पहले हर आवेदक का नाम पुकारा गया एवं समान रूप से पारदर्शी कन्टेनर में डालकर निर्धारित संख्या में आवेदकों की लॉटरी निकाली गई। इसकी जानकारी लॉटरी स्थल पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर दिए जाने के साथ ही सफल आवेदकों का नाम माइक पर पुकारा गया। सफल आवेदकों के बाद हर जोन में वेटिंग लिस्ट के लिए निर्धारित संख्या में रिजर्व पर्चियां भी निकाली गईं। जयपुर शहर के लिए सबसे पहले जोन संख्या 5 की लॉटरी निकाली गई। 


 

जिला कलक्टर ने बताया कि लॉटरी में गुरूवार को जयपुर शहर आबकारी जिले के 20 आबकारी जोन के लिए 206 मदिरा दुकानों (अंग्रेजी) का आवंटन किया गया। इन दुकानों के लिए 20460 आवेदन प्राप्त हुए थे। देसी मदिरा की 97 दुकानों के लिए 2574 आवेदन प्राप्त हुए थे।

 

 

इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण में देसी मदिरा की 212 दुकानों के लिए 7452 आवेदन एवं अंग्रेजी मदिरा की 11  दुकानों के लिए 1760 आवेदन यानी कुल 9212 आवेदन प्राप्त हुए थे।


 

जयपुर शहर के लिए लॉटरी की प्रक्रिया डीसीपी सुश्री मोनिका, अतिरिक्त जिला कलक्टर शंकरलाल सैनी एवं जिला आबकारी जयपुर शहर सुनील भाटी की देखरेख में सम्पन्न हुई। इसी प्रकार जयपुर ग्रामीण के लिए लॉटरी की प्रक्रिया अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर नॉर्थ बीरबल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेश चौधरी एवं जिला आबकारी अधिकारी जयपुर ग्रामीण बाबूलाल जाट की देखरेख में सम्पन्न हुई।


Comments