जयपुर : चिकित्सा मंत्री ने किया औषधि नियंत्रण संगठन के नए भवन का शिलान्यास
जयपुर, राजस्थान l
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन में 3 करोड़ की लागत से बनने वाले औषधि नियत्रंण संगठन के नए भवन का पत्थर और सीमेंट लगाकर शिलान्यास किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जयपुर सहित राज्य के सभी जिलों में औषधि नियंत्रण संगठन के लिए भवन निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए करीब 12 करोड रुपए से ज्यादा की राशि व्यय की जाएगी। कहीं नए भवन बनेंगे कहीं भवनों का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में इनका कार्य पूरा करवाया जाएगा ताकि औषध नियंत्रण के कार्य को गति मिल सके।
औषधि नियंत्रक डॉ. राजाराम शर्मा ने बताया कि इस निर्माण के बाद राज्य में दवा के उत्पादन, वितरण, विक्रय आदि से संबंधित प्रक्रिया को मुख्यालय स्तर पर प्रभावी रूप से नियंत्रण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 1018 वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले इस भवन में 2 औषधि नियंत्रक, 7 सहायक औषधि नियंत्रक और 9 औषधि नियंत्रण अधिकारी कक्ष बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भवन में मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड, रूम, स्टोर, पेंट्री कक्ष भी बनाए जाएंगे। भवन में करीब 50 कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
शिलान्यास के अवसर पर निदेशक एनएचएम नरेश कुमार ठकराल, प्रदीप गवांडे, आरएस छींपी सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment