जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी नियुक्त
अजमेर, राजस्थान
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न लॉकडाउन के दौरान कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री भोजन योजना के अन्तर्गत भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कमजोर तबके, निराश्रित एवं जरूरतमंदों को शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री भोजन योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराने के संबंध में पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अजमेर शहरी क्षेत्र के लिए जिला रसद अधिकारी द्वितीय, नगर निगम के उपायुक्त (विकास), नगर निगम के सचिव, ब्यावर एवं किशनगढ़ शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित नगर निकाय आयुक्त एवं तहसीलदार तथा बिजयनगर, पुष्कर, सरवाड़, केकड़ी एवं नसीराबाद शहरी क्षेत्र के लिए संबंधित नगर निकाय के अधीशाषी अधिकारी एवं तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भोजन योजना से संबंधित अधिकारी अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार से समन्वय स्थापित कर गैर सरकारी संगठनों एवं भामाशाहों से सम्पर्क कर निःशुल्क अथवा अधिकतम पांच रूपये प्रति पैकेट भोजन उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment