जन औषधि दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने सुविधा का लाभ ले रहे लाभार्थियों से किया जनसंवाद
अजमेर, राजस्थान।
जन औषधि दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुविधा का लाभ उठा रहे लाभार्थियों से शनिवार को लाइव जनसंवाद किया। जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल स्तिथ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि देश की जनता को सस्ती दरों पर अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए क्षेत्रीय लोगो और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही।
नागरिकों को जन औषधि केंद्र से दवाइयां खरीदने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा जन औषधि केन्द्र अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल पर मन की बात भाजपा नेताओं के साथ देखी गई।
सांसद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आज मन की बात कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक बड़ी जनकल्याणकारी योजना फैसले पर जनता संवाद किया। अजमेर जे एल एन अस्पताल की जन औषधि स्टोर पर हुए इस कार्यक्रम में सांसद चौधरी ने जनता को समझाया कि इस योजना में जेनरेटिक दवाइयों द्वारा मरीजों का इलाज जो कि अन्य दवाइयों से 60% से 70% तक कम मूल्य एवं फार्मा दवाइयों से ज्यादा असरकारक होने के कारण गरीबों को सस्ता एवं सुलभ इलाज मिले यही इस योजना का हेतु है।
इसमें भी इस स्टोर को खोलने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री द्वारा अनुदान दिया जाता है।
सांसद भागीरथ चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर पर स्टोर को देखा एवं आवश्यक चीजें एवं दवाइयों के बारे में डॉक्टर से बात की एवं किसी भी सहायता हेतु उन्हे स्वतंत्र किया।
दक्षिण विधानसभा भाजपा विधायक एवं पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कार्यक्रम में उपस्थित मेडिकल कॉलेज प्राचार्य एवं अस्पताल अधीक्षक से भी आग्रह किया कि वह सभी डॉक्टरों को जेनेरिक दवाइयां लिखने के लिए प्रेरित करें उन्होंने अस्पताल में उपस्थित मरीजों के परिजनों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उन्हें समझाया कि किस प्रकार इसका पूर्ण लाभ लिया जा सकता है।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाडा ने कहां की दवाइयां लिखते समय पर्ची पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हवाला दिया जाए तो इससे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बारे में जागरूकता बढ़ेगी एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की बिक्री भी बढ़ेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से दवाइयां खरीदने पर होने वाले लाभ के विषय में जानकारी देते हुए सभी लोगों से क्षेत्रीय जन औषधि केंद्र से ही दवाई खरीदने की अपील की।
कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भगवती प्रसाद सारस्वत, डॉ दीपक भाकर, जिला मीडिया प्रभारी अनीश मोयल एवम विक्रम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला मंत्री रविंद्र जसोरिया, सह मीडिया प्रभारी संदीप गोयल, अशोक राठी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष मारोठिया, सूर्य प्रकाश शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment