ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने पर शिक्षक निलंबित

अजमेर, राजस्थान 



ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये जाने एवं मुख्यालय सें अनुपस्थित रहने के कारण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडिया गैनाजवाजा के अध्यापक रवीन्द्र सिंह को निलंबित किया गया है।


     जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडिया गैना जवाजा में कार्यरत अध्यापक लेवल 2 अंग्रेजी रविन्द्र सिंह को कोरोना संदिग्ध मूलचंद पुत्र गोपाल निवासी बाडिया गैना के हॉम आईसोलेशन के लिए नियुक्त कर सूचित किया गया था। कार्मिक बिना किसी सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित एवं आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित पाया गया। इस कारण सिंह को तत्काल प्रभाव सें निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बीआरसीएफ समग्र शिक्षा अभियान जवाजा रहेगा।


Comments