दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मजदूरों से अपील, दिल्ली से न जाएं


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली छोड़कर जा रहे मजदूरों से अपील की है कि वे अभी अपने गांव न जाएंl सीएम ने कहा कि देश भर में लोग शहरों से गांवों की ओर पलायन कर रहे हैंl ये बेहद खतरनाक हैl इससे तो करोना बड़ी तेज़ी से पूरे देश में फैल जाएगाl उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जो जहां है, वहीं रहेl अगर हमें कोरोना को रोकना है तो इस मंत्र का सख्ती से पालन करना होगाl सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा हैl स्कूलों के अलावा स्टेडियम भी खाली करवाए जा रहे हैंl जरूरत पड़ने पर स्टेडियम में भी लोगों के रहने का इंतजाम किया जाएगाl केजरीवाल ने मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने किरायेदारों पर अभी किराए के लिए दबाव न बनाएं और जो ऐसा करेगा उसके खिलाफ सरकार सख्त ऐक्शन लेगीl सीएम ने कहा कि पूरी दुनिया से कोरोना को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही हैं और विकसित देशों में शहर के शहर इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैंl हमारे देश में केंद्र सरकार और सारी सरकारें सब मिलकर एक टीम की तरह इस बीमारी का सामना कर रहे हैंl 


Comments