दिल्ली हिंसा में भड़काऊ भाषण पर एफआईआर का आदेश देने जज मुरलीधर को दी गई विदाई में वकीलों की उमड़ी भीड़


दिल्ली हिंसा पर एफ आई आर का आदेश देने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस एस मुरलीधर को गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा विदाई दी गयी। समारोह में जस्टिस मुरलीधर को कोहिनूर बताया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने विदाई समारोह में कहा, हम आज एक अहम जज को विदाई दे रहे हैं। जो कि कानून के किसी भी विषय पर चर्चा कर सकता था और किसी भी मामले की व्याख्या कर सकता था।



आपको बता दें कि जस्टिस मुरलीधर का तबादला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया गया है।

जस्टिस मुरलीधर ने नफरत भरे बयानों वाली वीडियो सुनवाई को दौरान चलवाई थी। जस्टिस मुरलीधर ने कहा था कि भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ क्यों एफआईआर दर्ज नहीं की गई। हालांकि, तबादले पर सरकार का कहना है कि जस्टिस मुरलीधर का तबादला एक रुटीन है। इस तबादले की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा ही की गई थी। इस पर जस्टिस मुरलीधर की समहमति भी ली गई थी। लेकिन जिस समय पर तबादला किय गया वह सवाल खड़े करता है।



Comments