दिल्ली-एनसीआर में पलटा मौसम, हुई तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर बदल गया है। पूरी दिल्ली समेत एनसीआर के कई जगहों पर बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में तो काफी तेज बारिश हो रही है। वहीं गाजियाबाद के साहिबाबाद और नोएडा में भी तेज बारिश के साथ तेज हवा चल रही है।
इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली सहित एनसीआर के 36 जगहों का मौसम एक बार फिर चंद घंटों में बदलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूरी दिल्ली सहित एनसीआर के 36 जगहों पर अगले दो घंटों के बाद बारिश होगी।
Comments
Post a Comment