ब्रिटेन में शाही परिवार के प्रिंस चार्ल्‍स का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव


दुनिया के हर कोने में कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। अब इसी से जुड़ी खबर ब्रिटेन से आ रही है, जहां पर प्रिंस चार्ल्‍स भी कोरोना पॉजिट‍िव पाया गया है।


ब्रिटेन में अबतक कोरोना के करीब 8000 लोग संक्रमित है।


ब्रिटेन ने तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन किया हुआ है और यहां पर इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्‍या 335 के पार पहुंच गई है।


https://twitter.com/ANI/status/1242763372006760449?s=20


Comments