भारतीय रेडक्रास सोसायटी में हुआ रक्त्दान शिविर शिविर का आयोजन
अजमेर, राजस्थान l
भारतीय रेडक्रास सोसायटी अपने अथक प्रयासो सें पिछले सात वर्षो से निरन्तर रक्तदान शिविरो का आयोजन करती रही है । इसी सिलसिले में आज रेडक्रास सोसायटी एवं टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन के संयुक्त रूप से 49 वां राष्ट्रिय सुरक्षा सप्ताह अभियान उतम सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को मध्य नजर रखते हुए रिको एरियार पर्वतपुरा स्थित टाटा पावर कार्यालय में एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 105 रक्तदाताओ ने अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया ।
शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि टाटा पावर के सीईओ काले गजानन ने रक्तदान को एक ऐसा दान बताया जिसका कि कोई विकल्प नहीं, उन्होनें कहाकि रक्तदान करने के बाद जिस व्यक्ति को वह रक्त चढता है उसके साथ स्थायी पारिवारिक सम्बन्ध बन जाते है । रेडक्रास के संगठन सचिव जीवनसिंह चौहान ने रेडक्रास के संयुक्त तत्वाधान में टाटा पावर अजमेर में कार्यरत तथा स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सभी कार्मिको एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप हमारी जरूरत अनुसार समय समय पर रेडक्रास के संयुक्त तत्वावधान में रक्त का दान कर हमें सहयोग करते आ रहे है इस पुनित कार्य के लिये रेडक्रास टाटा पावर अजमेर का साधुवाद करती है । इस अवसर पर चौहान ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो रक्तदाता नियमित रक्तदान करता है बिमारी उससे कोसो दूर रहती है ।
रक्तदान शिविर में टाटा पावर अजमेर के प्रशान्त कुलश्रेष्ठ हैड एच आर, श्याम चौधरी, चीफ एच आर एवं आई आर, कादर खान लीड ई एस ए एवं लक्ष्मी तिवारी लीड एच आर विशेष रूप से उपस्थित थे ।
रेडक्रास की ओर से खुशहालसिंह,मल्लासिह एवं कानसिंह उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सम्भागीय रक्तकोष जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की ब्लड बैंक की टीम सुशील खण्डेलवाल के सानिध्य में मौजूद थी ।
इस स्वैच्छिक शिविर में 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया ।
Comments
Post a Comment