अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की कोरोना नियंत्रण कार्यो की विस्तार से समीक्षा

जयपुर, राजस्थान।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने की कोरोना नियंत्रण कार्यो की विस्तार से समीक्षा
   


अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सीफ़ू में आयोजित बैठक में प्रदेश में किये जा रहे कोरोना नियंत्रण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गयी। 


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आमजन से मेलो व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमो में सहभागिता नहीं करने एवं इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए ऐसे कार्यक्रमों वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील है।  साथ ही यदि खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण प्रतीत होते ही तुरंत नज़दीकी राजकीय चिकित्सा केंद्र में संपर्क करने का भी आमजन से आह्वान किया गया है।


 सिंह ने सोशल डिस्टेसिंग पर विशेष बल देते हुए विभिन्न मेले-समारोहो, मॉल्स आदि भीड़ भाड़ वाले स्थलों पर लोंगो को नहीं जाने हेतु व्यापक स्तर पर आग्रह करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों सहित महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर स्थानीय निकायों के माध्यम से संक्रमण मुक्त करने की चिकित्सकीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कम से कम अगले दो सप्ताह विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा एक मोबाइल एप बनाया जा रहा है जिसमे सभी आवयश्क जानकारियां मोबाइल पर ही उपलब्ध होंगी।   इस ऐप के उपयोग से होम आइसोलेशन में रहने वालो के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किये जा सकेंगे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इटली से आये पर्यटकों एवं दुबई और स्पेन से जयपुर लौटे कोरोना पॉजिटिव रोगियों से संपर्क में आये सभी लोगो की डोर-टू-डोर जाकर सघन स्क्रीनिंग का कार्य जल्द पूर करने के निर्देश दिए।



सीएमएचओ डॉ नरोत्तम शर्मा (जयपुर प्रथम) ने दी रिपोर्ट कि पॉजिटिव पाए गए दोनों रोगियों के आदर्शनगर और वैशाली नगर क्षेत्रों के 53 हजार  घरों के 2 लाख 76 हजार लोगो की स्क्रीनिंग की गई जिनमे से 4110 लोगो मे संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें घर मे आइसोलेशन में रखा गया है। जयपुर द्वितीय के सीएमएचओ डॉ हंसराज ने बताया कि 29 हजार घरों की स्क्रीनिंग कर 1 लाख 17 हजार लोगो से सम्पर्क किया गया है।  जिनमे से 1 हजार 330 लोगों में लक्षण मिलने पर निगरानी में रखे जा रहे हैं। कोरोना वायरस के लक्षणों वाले लोगों को घरों में ही आइसोलेशन में रखकर निगरानी रखी जा रही है।


समीक्षा बैठक में चर्चित अन्य जानकारियाँ 



 इटली से आया कपल अब कोरोना से हुआ मुक्त है और इटली दूतावास को सूचित कर दिया गया कि अब वह यात्री इटली जा सकते है।



 ईरान से जैसलमेर आये सभी लोग आसोलेशन में हैं।


नियंत्रण कक्ष से दी जा रही है संबंधित को सभी आवश्यक सूचनाएं। नियंत्रण रूम 104,108 एवं 222 5624 एवं 2225000 पर आमजन के लिये विशेषकर कोरोना वायरस के बारे में आवश्यक जानकारी की सेवाएं उपलब्ध हैं।
 कोरोना संदिग्ध 33 व्यक्ति हॉस्पिटल में आसोलेशन में रविवार को 22 को डिसचार्ज किया गया, इनके अतिरिक्त 1045 होम आसोलेशन में रखें गए हैं।
 438 सेम्पल और लिए गए, 4 पॉजिटिव, 424 निगेटिव एवं 10 की जांच रिपोर्ट आना लंबित है।
घर घर जाकर सर्वेक्षण के तहत 1120 चिकित्सा दल कार्यरत, अब तक 2 लाख 54 हजार 563 घरों में जाकर 11 लाख 87 हजार 515 व्यक्तियो की हुई स्क्रीनिंग 13 हजार 487 आईएलआई रोगियों का उपचार
75 हजार आशाओं और अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों को  कोरोना संबंधी प्रशिक्षण को दिया गया है जो आमजन को जानकारी दे रहे हैं।


Comments