अजमेर : यासिर चिश्ती बने यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष
अजमेर, राजस्थान
अभी हाल ही में यूथ कांग्रेस के हुए चुनावो में शहर अध्यक्ष के पद पर यासिर चिश्ती विजयी हुए हैं l
चुनाव परिणाम की घोषणा दिल्ली स्थित कार्यालय से हुई, जिसमें यासिर चिश्ती को शहर अध्यक्ष के पद पर विजई घोषित किया गया l
यासिर को 1483 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन कच्छावा को मात्र 493 वोट मिले l
Comments
Post a Comment