अजमेर :स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई आयोजित, 30 अप्रेल तक समस्त कार्याे को प्रारंभ करने के निर्देश

अजमेर, राजस्थान 



अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जाने वाले कार्यों में गति लाए। जो भी कार्य प्रारम्भ किए जाने है उनकी डीपीआर एवं टेण्डर समय पर निकल जाए तथा 30 अप्रेल से पूर्व समस्त कार्य प्रारम्भ हो जाए।


     देथा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत जन उपयोगिता वाले कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाए।  उन्होंने शहर की यातायात समस्या समाधान के लिए बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड के कार्य में गति लाने तथा कार्य गुणवत्ता पूर्ण करने के  साथ ही कार्य का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी आवश्यक रूप से कराया जाने के निर्देश दिए।



     उन्होंने कहा कि अजमेर शहर की यातायात व्यवस्था के लिए पाल बिचला में वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने के संबंध में भूमि अवाप्ति के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। अनुमति प्राप्त होने पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अवाप्ति की कार्यवाही की जायेगी। इससे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकेगी। इसी प्रकार सीवरेज कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये। शहरी क्षेत्र के सीवरेज को खानपुरा ट्रीटमेन्ट प्लान्ट ले जाने के लिए बैठक में 75.62 करोड़ रूपये की मंजूरी भी दी गयी। अब सीवरेज के कार्य पर कुल 180 करोड रूपये व्यय होंगे।



     बैठक में पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गयी।  शहर के महाराणा प्रताप नगर में पेयजल व्यवस्थाओं के लिए 6.89 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी । सड़क मरम्मत व अन्य कार्यो के लिए अब पेयजल वितरण कार्य का बजट 77.18 करोड़ हो गया है। बैठक में जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में शिशु रोग विभाग के विस्तारीकरण की भी स्वीकृति दी गयी।


     बैठक में नगर निगम को सफाई एवं अन्य सुविधाओं के लिए उपकरण खरीद करने, आनासागर के पाथ वे में शेष कार्य के लिए जमीन अधिग्रहित करने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।


     बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया तथा बैठक पश्चात किये गये कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने गत दिनो स्वायत शासन मंत्री द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना की समीक्षा की तथा कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया।



     बैठक में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा, नगर निगम के महापोर धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, एडीए के आयुक्त गौरव अग्रवाल, नगर निगम के उपायुक्त अशोक कुमार, प्रोजेक्ट के अधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के  अधिकारीगण उपस्थित थे।


 


Comments