अजमेर : मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए प्रशासन सजग, जिले में एक लाख से अधिक घरों की हुई स्क्रीनिंग
अजमेर, राजस्थान
इन्फ्लूंजा, कोरोना वायरस एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन सजग है। गत एक माह के दौरान जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा एक लाख 15 हजार 976 घर - घर सर्वे करके स्क्रीनिंग की गई है।
जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कोरोना एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के प्रति प्रशासन संवेदनशील है। इस संबंध में प्रत्येक स्तर पर सजगता के साथ कार्य किया जा रहा है। गत 15 फरवरी से 15 मार्च के मध्य जिले में इंफ्लूंजा, कोरोना वायरस एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में घर-घर मेडिकल टीमों द्वारा सर्वे किया गया। इस दौरान जिले में एक लाख 15 हजार 976 घरों का सर्वे हुआ। सर्वे में 4 हजार 477 व्यक्तियों में इंफ्लूंजा जैसी बीमारियों के लक्षण पाए गए। इनमें से 15 मरीज हाई रिस्क पर तथा 2 गर्भवती महिलाए थी।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध 15 हाई रिस्क मरीज तथा दो गर्भवती महिलाओं को तुरन्त उपचार उपलब्ध करवाया गया। इसी अवधि में ओपीडी और घर-घर सर्वे के उपरान्त 80 को 75 मिलीग्राम, 50 को 45 मिलीग्राम, 20 को 30 मिलीग्राम एवं 2 को सिरप/टेमीफ्लू दवा के माध्यम से उपचार किया गया। अब तक 4 पुराने एवं एक नए मरीज को भर्ती किया गया। कोरोना वायरस के संबंध में विदेश से आए, उनके सम्पर्क में आए, रैफर किए गए एवं लाइन लिस्ट अटैच मरीजों की संख्या शून्य पायी गई।
Comments
Post a Comment