अजमेर : कोरोना पीड़ितों की तलाश टीम के साथ पुलिस दल नियुक्त

अजमेर, राजस्थान 



जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी से पीड़ित संभावित व्यक्तियों की तलाश के लिए गठित दल के साथ पुलिस की टीम भी रहेगी।


     जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप ने बताया कि प्रशासन की कोरोना पीड़ित तलाश टीम के साथ पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द (9929597060), हैड कांस्टेबल शिवकुमार (9929650121), कांस्टेबल कन्हैयालाल (8112290440) एवं रामपाल (9772822930) नियुक्त किए गए है। 


Comments