अजमेर : कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में उपलब्ध रहेगी औषधियां

अजमेर, राजस्थान 



कोरोना वायरस के कारण अजमेर शहर के विभिन्न कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में मरीजों की समस्याओं के समाधान के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।


     सहायक औषधी नियंत्रक ईश्वर सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए शहर के क्लॉक टावर, कोतवाली, गंज एवं दरगाह क्षेत्रों में कफ्र्यू तथा समस्त जिले में लॉकडाउन  है। इस दौरान मरीजों की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कार्यालय में कार्यरत औषधी नियंत्रण अधिकारियों को क्षेत्र का आवंटन किया गया है। मरीजों एवं उनके परिजनों को दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए वाट्सएप नंबर पर कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र के खुले हुए मेडिकल स्टोर का वाट्सएप नंबर दिया जाएगा। दुकानदार द्वारा औषधियां संबंधित व्यक्ति के घर तक पुलिस के सहयोग सें पहुंचायी जाएगी। दुकानदार द्वारा अधिकतम खुदरा मुल्य ही वसूल किया जाएगा।


     उन्होंने बताया कि औषधी नियंत्रण अधिकारी मोनिका जाग्रत (8005972785) को अलवर गेट, सिविल लाईन, किश्चयनगंज, किशनगढ़, रूपनगढ एवं अरांई, ओमप्रकाश बगडिया (9529399972) को आदर्श नगर, दरगाह, गंज, ब्यावर, टाटगढ़ एवं पुष्कर, रविन्द्र सिंह (9929407853) को कोतवाली, रामगंज, केकड़ी, सावर, सरवाड़ एवं विजयनगर तथा ताराचंद (9001020204) को क्लॉक टावर, नसीराबाद, मसूदा, भिनाय, टांटोटी एवं पीसांगन क्षेत्र आवंटित किया गया है।


 


Comments