अजमेर : कफ्र्यू क्षेत्र में दूध एवं अन्य सामग्री ई-रिक्शा के माध्यम से होगा वितरित

अजमेर, राजस्थान 


जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न



     जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।


     जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कफ्र्यू क्षेत्रों में दूध एवं आलू प्याज की सप्लाई का कार्य ई- रिक्शा के माध्यम से किया जायेगा। ई रिक्शा पर एनाउन्समेन्ट सिस्टम लगाकर सभी को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जायेगी तथा दूध, आलू व प्याज की सप्लाई भी होगी।  इस क्षेत्र में कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं आ सकेगे। उन्होंने बताया कि माइग्रेट श्रमिकों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर चिन्हिकरण किये जा रहे है। इसके लिए पटेल मैदान, विश्राम स्थली कायड एवं चन्दवरदायी नगर में भी अधिक संख्या वाले क्वारेंटाइन सेन्टर बनाने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण तैयारी रखें। इन स्थानों को आपात स्थिति में उपयोग में लिया जा सकता है।


     जिला कलक्टर ने रसद विभाग को भी क्षेत्र में चल वाहनों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये। ऎसे वाहन रसद सामग्री लेकर निर्धारित रूट पर आवश्यक रूप से जाये। ताकि डोर टू डोर वितरण का कार्य हो सकें। इसके लिए उन्होंने वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि रसद की सूखी सामग्री प्राप्त करने वाले को भोजन के पैकिट उपलब्ध नहीं कराये जायेगे। इसके लिए बीएलओ के माध्यम से किये जा रहे नये सर्वे की सूची के आधार पर वितरण किया जायेगा।


     उन्होंने बताया कि सांसद एवं विधायक मद से भी मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कराया गया है, उसकी सूची उपलब्ध करावें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे लॉकडाउन को प्रभावी बनावे तथा सोशल डिस्टेन्सींग की व्यवस्था बनाये रखें। जिले की समस्त सीमाओं को सील कर दिया गया है। ऎसे में माइग्रेट करने वाले श्रमिकों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर बनाये गये है।


     बैठक में सेना, सीआरपीएफ तथा एनडीआरएफ के अधिकारियों को भी किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में पूर्ण रूप से तैयार रहने के लिए कहा गया।


     इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुं. राष्ट्रदीप, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव अग्रवाल, नगर निगम की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, हीरालाल मीणा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी अरविन्द कुमार सेंगवा, पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


 


Comments