अजमेर जिले में जन आधार कार्ड का वितरण हुआ आरम्भ
अजमेर, राजस्थान
लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ आमजन को सरलता, सुगमता एवं पारदर्शिता से पहुंचाने के दृष्टिगत ‘‘राजस्थान जन आधार योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के पूर्व पंजीकृत परिवारों के जन आधार कार्ड उनके नजदीकी ई मित्र केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क वितरण आरम्भ हो गए है।
आर्थिक एवं सािंख्यकी विभाग के उप निदेशक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि जन आधार कार्ड का वितरण लाभार्थी परिवार के नजदीकी ई मित्र केन्द्र के माध्यम से किया जा रहा है। परिवार का मुद्रित कार्ड संबंधित परिवार के नजदीकी ई मित्र केन्द्र पर वितरण हेतु पहंचते ही उनके रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज (सूचना) प्राप्त हो रहा है कि आपका जन आधार कार्ड जारी हो चुका है कृपया नजदीकी ई मित्र केन्द्र से प्राप्त करेंं। साथ ही इस मैसेज में ई मित्र संचालक का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित होगा। ये मैसेज प्राप्त होते ही परिवार का वयस्क सदस्य संबंधित ई मित्र केन्द्र से बॉयोमेट्रिक्स अंगूठा निशानी या पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी द्वारा ई मित्र से जन आधार कार्ड निःशुल्क प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते है।
अब तक जिले में लगभग एक लाख 13 हजार कार्ड ई मित्र केन्द्रों पर उपलब्ध करवाएं जा चुके है। जिनमें से लगभग 26 हजार कार्ड लाभार्थियों ने प्राप्त कर लिए है। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण आम नागरिकगणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि व इस योजना का अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर आमजन को ई मित्र केन्द्र से कार्ड प्राप्त हेतु प्रेरित करें।
Comments
Post a Comment