अजमेर : जिला पुलिस कप्तान ने लॉक डाउन के चलते आमजन से घर में रहने की करी अपील

अजमेर, राजस्थान 


 


जिला पुलिस कप्तान ने लॉक डाउन के चलते आमजन से घर में रहने की करी अपील




कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने गत 22 मार्च से आगामी 31 मार्च तक संपूर्ण प्रदेश में लॉक डाउन की घोषणा करी है व इसी के साथ साथ प्रदेश के धारा 144 भी लागू है l


चूँकि प्रदेश भर में मेडिकल स्टोर, सब्जी की दूकान, किराना स्टोर खुले है जिसके कारण कुछ लोग बेवजह अपने घर से निकल रहे है इसी के चलते आज जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने अजमेर वासियों से घर में रहने की अपील करी l इसी के चलते सर्वप्रथम आज दिनभर पुलिस ने लोगों से समझाइश की l पुलिस कप्तान ने बताया की लॉक डाउन का जो असर होना था वह नहीं हो रहा था उसके चलते पुलिस ने सख्ती शुरू करी है l पुलिस कप्तान ने बताया कि आज शाम से पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए नाकाबंदी कर आमजन को उनके सम्बंधित थाना क्षेत्र से ही किराना आदि का समान खरीदने की हिदायत दी है l पुलिस कप्तान ने बताया कि यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी व आमजन को उनके घर में रहने की अपील की जाएगी l


 


Comments