अजमेर : जिला कलक्टर ने की अपील, कोरोना पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आए व्यक्ति करावे स्क्रीनिंग

अजमेर, राजस्थान 



अजमेर में कोरोना पॉजीटिव पाए गए खारी कुई डिग्गी बाजार के युवक मोहम्मद फैजल के सम्पर्क में आए समस्त व्यक्ति स्वैच्छा से अपनी कोरोना से संबंधित स्क्रीनिंग आगे आकर करावें।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अपील की कि कोरोना पॉजिटिव मोहम्मद फैजल 22 मार्च को दोपहर 12.20 बजे जम्मूतवी से अजमेर आने वाली गाड़ी संख्या 2414 पूजा एक्सपे्रस के जनरल कोच में बैठकर यात्रा की थी। इस दौरान उस जनरल कोच में यात्रा करने वाले अन्य समस्त यात्रियों को कोरोना का खतरा हो सकता है। इन यात्रियों को स्वेच्छता से आगे आकर निकटवर्ती चिकित्सा संस्थान में जाकर अपनी स्क्रीनिंग करवानी चाहिए। इससे व्यक्ति अपनी तथा परिवार के साथ साथ समाज को भी संक्रमण मुक्त करवाने में सहभागी बन पाएंगे।


Comments