अजमेर : जी एस टी सेमिनार/गोष्ठी का हुआ आयोजन

अजमेर, राजस्थान 



आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग कार्यालय में जी एस टी सेमिनार / गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा दिये गये संदेश आपके लिए हर जिले में केन्द्रीय जी. एस. टी. के तत्वाधान मे रखा गया जिसकी अध्यक्षता डी एस मीना अपर आयुक्त केंद्रीय जी एस टी आयुक्तालय जयपुर द्वारा की गई ।



सेमिनार मे अजमेर जिले के विभिन्न व्यापार एसोसियेशन के प्रतिनिधि, आयरन- स्टील, कपडा, मार्बल व्यवसाय आदि साथ ही साथ कई चार्टेड अकाउंटेटस उपस्थित रहे तथा अधिकारियो ने जी एस टी से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओ पर विस्तत जानकारी देते हुये व्यापारियो एव व्यव्सायियो की समस्या के समाधान किये । सेमिनार मे धीरेंद्र वर्मा सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एव्म सेवाकर सम्भाग -जे एव्म के, अजमेर एवं अजय ओझा,  पुष्पेंद्र मेहरा, यश्वंत राज नवल, राजीव अग्रवाल, तेजराज जिंगर, भारत भूषण अटल (अधीक्षक) अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।



कार्यक्रम का संचालन नितिन सुरेश बायले (निरीक्षक) ने किया । 


उक्त जानकारी धीरेंद्र वर्मा सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु द्वारा डी गयी l 



Comments