अजमेर : जन कल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारीयों को किया नियुक्त

अजमेर, राजस्थान 



जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक आंवटित किए गए है।


     जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि समस्त ब्लॉकों में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं यथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नरेगा, निःशुल्क दवा योजना, पालनहार योजना, श्रम विभाग की योजनाओं आदि की सतत मॉनिटरिंग हेतु समस्त ब्लॉकों में जिला स्तरीय अधिकारियों को नियुक्त कर समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया है। जिला स्तरीय अधिकारी ब्लॉकवाईज समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का सतत निरीक्षण कर अपनी निरीक्षण रिपोर्ट जिला कार्यालय को मासिक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।



     उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह को जवाजा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा को श्रीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर हीरालाल मीणा को पीसांगन, प्रशिक्षु आईएएस नित्या के को अजमेर ग्रामीण, स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर को मसूदा, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार को भिनाय, जन स्वास्थ्य अधिकारी अधीक्षण अभियंता सी.एल.जाटव को सरवाड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनुप गहराना को सांवर, जल ग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता आई.सी.खण्डेलवाल को केकड़ी, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा को सिलोरा एवं अजमेर विद्युत वितरण के ग्रामीण अधीक्षण अभियंता एम.एल.मीणा को अरांई ब्लॉक आंवटित किया गया है।



 


Comments