अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम जारी
अजमेर, राजस्थान l
पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच, वार्डपंच एवं उप सरपंच पदो के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायतों के मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 5 मार्च को किया जाएगा। इसी दिन ईवीएम का द्वितीय रैण्डमाईजेशन एवं पूर्व में 9 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा उपरान्त सील्ड कर डबल लॉक में सुरक्षित रखे गए रिकॉर्ड के अनुसार 30 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु मत पत्र मुद्रण के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची मुद्रण प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के लिए रूट चार्ट तैयार करने एवं जोन निर्धारण का कार्य 8 मार्च तक पूर्ण किया जाएगा। जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं मतदान सामग्री की उपलब्धता 9 मार्च तक सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को मुद्रित मतपत्र अजमेर ग्रामीण के रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्घ करवाए जाएंगे। सरपंच निर्वाचन के लिए ईवीएम तैयार की जाएगी। मतदान दलों की रवानगी की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही कार्यकारी मतदाता सूची पूर्ण कर मतपत्र मुद्रण अधिकारी को सौपी जाएगी। मतदान दलों का तृतीय रैण्डमाईजेशन 13 मार्च को किया जाएगा। मतदान दलों का अन्तिम प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। मतदान दलों का अन्तिम प्रशिक्षण एवं रवानगी 14 मार्च को दोपहर 12 बजे से राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज अजमेर से होगी।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रवेश द्वार नम्बर एक में प्रवेश कर सिविल ब्लॉक के पीछे मैदान में वाहन पार्क होंगे। सिविल ब्लॉक के पास वाले मुख्य द्वार पर चैक पोस्ट स्थापित की जाएगी। कॉलेज में पूछताछ केन्द्र की स्थापना 14 मार्च से की जाएगी। मतदान दलों को अग्रिम राशि भुगतान उनके बैंक खातों में रवानगी से पूर्व किया जाएगा। अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के लिए कुल 11 आरक्षित मतदान गठित किए गए है। इनमें से 5 दल अजमेर तहसील तथा 3-3 दल पुष्कर तहसील एवं महाराजा अग्रसेन विद्यालय पर तैनात रहेंगे। मतदान दलों को सरपंच पद के लिए ईवीएम का वितरण रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सिविल ब्लॉक के बाहर 14 मार्च को किया जाएगा। मतदान दलों से सामग्री का संग्रहण सिविल ब्लॉक के बाहर किया जाएगा।
Comments
Post a Comment