अग्रवाल महिला समिति का होली स्नेह मिलान कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर, राजस्थान।


अग्रवाल महिला समिति का होली स्नेह मिलान कार्यक्रम सम्पन्न



अग्रवाल महिला समिति अजमेर का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया अध्यक्ष निकिता गर्ग ने बताया कि आज का यह होली स्नेह मिलन कार्यक्रम समिति की मासिक बैठक के साथ किया गया है जहां समिति की महिलाओं द्वारा  होली आई रे, रंग बरसे, होलिया मे उडे रे गुलाल जैसे होली के  गीतों पर नृत्य के साथ हास्य कविता में दीपा अग्रवाल, सोनू सिंघल, मन्जू फतेह्पुरिया,शकुन्तला सिंघल और  टिपटॉप प्ले में सुमन अग्रवाल ऐंड ग्रुप, लेखा अग्रवाल ग्रुप, सुशीला ग्रुप, मीना बंसल ऐंड ग्रुप ने प्रस्तुतिया दी और नाट्य मंचन किया गया ।
सचिव अनिता गोयल ने बताया कि  सदस्यों के लिए हाउजी सहित विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया  गया आज के कार्यक्रम के लिए सभी महिला सदस्यों ने रंग-बिरंगे परिधानों में इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की।



आज के कार्यक्रम में पूर्वी अग्रवाल, स्मिता बंसल, वर्षा फतेहपुरिया, लेखा गर्ग, मीता गर्ग सहित सद्स्य उपस्थित रहे।


Comments