आज जनता कर्फ्यू, सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार, 22 मार्च) जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, जो सुबह 7 बजे से शुरू हो रहा है। इसका उद्देश्‍य कोरोना वायरस के तेजी से हो रहे प्रसार को रोकना है। देश में शनिवार मध्‍यरात्रि तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्‍या बढ़कर 315 हो गई है। 


जनता कर्फ्यू सुबह 7 से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे तक लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की है। इस दौरान केवल पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, चिकित्‍सक, मेडिकल स्‍टाफ और सफाईकर्मी ही घर से निकल सकते हैं, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि इन लोगों पर बड़ी जिम्मेदारी है और उनका घर से निकलना जरूरी है।


पीएम ने कहा शाम को 5 बजे सभी लोग अपने घरों के दरवाज़े बालकनी या छत से ताली या थाली बजाकर उन लोगों का अभिवादन करेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवा दे रहे हैं। इसमें डॉक्टर्स, नर्सें, मीडिया कर्मी आदि शमिल हैं।


Comments