विश्व केंसर दिवस पर रैली आयोजित कर किया जागरूक
केंसर लाईलाज नही, सावधानी जरूरी
विश्व केंसर दिवस पर रैली आयोजित कर किया जागरूक
अजमेर, राजस्थान।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस के अवसर पर केंसर के खतरों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए मंगलवार को रैली का आयोजन किया गया । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक मे रैली निकाली गई । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि रैली को मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी एवम लायंस क्लब की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर डॉ सोनी ने कहा कि कैंसर आज लाईलाज नही है । लेकिन सावधानी जरूरी है । जब भी इसकी जानकारी हो, कोई भी लक्षण दिखे, तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार शुरू किया जाए । कार्यक्रम संयोजक लायन सीमा शर्मा ने बताया कि रैली में विद्यालय के छात्र, स्काउट व एनसीसी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस बीमारी के खतरों के बारे में ज्यादा ज्यादा लोगो को जागरूक करने, बीड़ी, सिगरेट, शराब, तम्बाकू आदि के सेवन नही करने के लिए समझाया गया। प्रांतीय सभापति लायन सुनील शर्मा ने बताया कि रैली क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों में भी जाकर आमजन को जागरूक किया । बच्चो के हाथों में कैंसर के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां थी एवम रैली मार्ग में नारे लगाते हुए चल रहे थे । प्राचार्य आर के मीना ने सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया । इस अवसर पर लायन सीमा पाठक, लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, जितेंद्र, संजीव चौहान, शीतल तोषनीवाल सहित शाला स्टाफ मौजूद थे । अंत मे उप प्राचार्य रूमा सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment