विजयवर्गीय समाज के शहर व प्रदेश के चुनाव सम्पन्न
अजमेर, राजस्थान।
विजयवर्गीय समाज के शहर व प्रदेश के चुनाव सम्पन्न
रामचंद्र शहर व राकेश कुमार अजयमेरु प्रदेश अध्यक्ष
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के अजयमेरु प्रदेश एवम स्थानीय सभा शहर के अध्यक्ष के चुनाव राधा विहार, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में स्थित चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुए । प्रवक्ता राजेन्द्र गाँधी ने बताया कि अजयमेरु प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार एवम शहर अध्यक्ष के लिए रामचंद्र बीजावत को निर्वाचित किया गया । चुनाव अधिकारी हनुमानलाल विजयवर्गीय ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया 25 जनवरी से प्रारम्भ हुई ।
आज नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तक दो व्यक्तियों के आवेदन आये थे । प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार को तीन वर्ष 2020-23 तक, शहर अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र बीजावत को दो वर्ष 2020-22 तक के लिए चुना गया । चुनाव अधिकारी ने दोनों पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अजमेर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, ब्यावर आदि स्थानों से आये समाज के पदाधिकारी भी मोजूद थे । अंत मे हनुमानलाल विजय ने निविध्न चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । शपथ ग्रहण के समय रामस्वरूप, वेदप्रकाश गांधी, अतुल विजय, रामगोपाल, रंगलाल, सी एन बीजावत, सतीश विजय सहित समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment